Недавние обновления
- Kanya Vivah Yojanaबिहार सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए कन्या विवाह योजना (Kanya Vivah Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा 10,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक बेटी के परिवार की वार्षिक आय 60,000 रुपए से कम होनी चाहिए। दहेज देने वाले परिवार एवं तलाक के बाद पुनर्विवाह करवाने वाले परिवार इस...0 Комментарии 0 Поделились 200 ПросмотровВойдите, чтобы отмечать, делиться и комментировать!
- Silai Machine Yojanaभारत सरकार द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के लिए सिलाई मशीन योजना (Silai Machine Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत भारत सरकार देश की जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन प्रदान कर रही है साथ ही साथ उन्हें निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है, जिससे वे आसानी से सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर और शसक्त बन सकें। अगर आपकी आयु 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।...0 Комментарии 0 Поделились 214 Просмотров
Больше
राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना (Mukhyamantri Kanyadan Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में जन्मी लड़कियों की शादी के लिए 51000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, ताकि लड़की की शादी के समय जरूरतमंद परिवारों की सहायता हो सकें। इस योजना में एक परिवार की 2 लड़कियों को ही लाभ मिलता है। इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास, लड़की का शैक्षिक प्रमाण पत्र, लड़की व वर की पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज होने चाहिए।